बंद करे

हस्तशिल्प

बीजापुर मे मिट्टी के बरतन, बढ़ईगीरी, लोहार आदि जैसे हस्तशिल्प आधारित उद्योग आम हैं। बीजापुर जिला औद्योगिक रूप से बहुत पिछड़ा है। घने वन क्षेत्र होने के नाते, जिले में कोई बड़े औद्योगिक विकास नहीं देखे गए है। जिले में पारंपरिक उद्योग चावल मिलों, भवन निर्माण सामग्री, अपवर्तक और उद्योग जैसे बांस, महुआ इत्यादि के आधार पर उद्योग हैं।

बीजापुर, 2011 में निर्मित सबसे महत्वपूर्ण समिति है|
भैरमगढ़ (एनपी) में निर्मित तीन महत्वपूर्ण वस्तुएं हस्तशिल्प, झाड़ू और टोकरी हैं।