बंद करे

स्वास्थ्य

                                            बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट जिला अस्पताल बीजापुर की वार्षिक रिपोर्ट (2019) bmw report 2019  

 

बीजापुर जिला अस्पताल (बीडीएच), एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्था है जो सबसे आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। बीडीएच एक 10 विभाग है, 150 बिस्तर वाली आधुनिक सुविधा जो न केवल सामान्य दवा को पूरा करती है बल्कि जटिल सर्जरी (स्त्री रोग, आर्थोपेडिक्स, ओप्थाल्मोलॉजी इत्यादि) भी करती है। यह आधुनिक उपकरण से सुसज्जित है और बीजापुर के नक्सल प्रभावित जिले में 2,50,000 लोगों की सेवा करता है। यह समर्पित विशेषज्ञों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित तकनीशियनों और सहायक कर्मचारियों की एक टीम द्वारा चलाया जाता है।

जिला स्वास्थ्य विभाग बीजापुर के बारे में मूलभूत जानकारी:

  1. जिला अस्पताल – 1 (बीजापुर)
  2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – 5
  3. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – 13
List Of Govt Hospital In Bijapur
सरल क्रमांक विकाशखंड का नाम अस्पताल का प्रकार अस्पताल का नाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर
1 बीजापुर जिला अस्पताल जिला अस्पताल बीजापुर csbijapur20@gmail.com 7853220047
2 बीजापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर nhmgangaloor@gmail.com 7853220077
3 बीजापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरपाल nhmcherpal@gmail.com
4 भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ bmobhairamgarh@gmail.com
5 भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरू nhmkutru@gmail.com
6 भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोशलनार nhmkoshalnar@gmail.com
7 भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरतूर
8 भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार 
9 भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसेगढ़
10 भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माटवाड़ा
11 भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम nrhmbhopalpatam@gmail.com 7851222036
12 भोपालपटनम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड nhmmadded@gmail.com
13 भोपालपटनम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तार्लागुडा nhmtarlaguda@gmail.com
14 उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर bmousoor@gmail.com
15 उसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली nhmawapalli@gmail.com
16 उसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा nhmbasaguda@gmail.com
17 उसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईलामिडी nhmelmidi@gmail.com
18 उसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पामेड nhmPamed@gmail.com
19 उसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोदकपाल  –

जिला चिकित्सालय में दी जा रही सेवायें

  1. मातृ एवं शिशु संस्थान में संस्थागत प्रसव तथा सी सेक्शन की सुविधा।
  2. आधुनिक उपकरणों द्वारा प्रयोगशाला जांच की सुविधा।
  3. स्मार्ट कार्ड योजना के द्वारा 50000.00 की राशि तक स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता।
  4. आपातकालीन स्थिति में ब्लड बैंक से रक्त चढ़ाये जाने की सुविधा।
  5. सी0बी0नाॅट मशीन द्वारा क्षय रोग के मरीजों की जांच की सुविधा।
  6. हड्डी रोग से संबंधित समस्त आॅपरेशन की सुविधा।
  7. बच्चों के लिए आपातकालीन स्थिति में एस0एन0सी0यू0 की सुविधा।
  8. कुपोषित बच्चों हेतु पोषण पुर्नवास केन्द्र की सुविधा।
  9. आपातकालीन वार्ड तथा सर्जरी की सुविधा।
  10. आंखों की जांच तथा मोतियाबिंद आॅपरेशन की सुविधा।
  11. परिवार नियोजन संबंधित आॅपरेशन की सुविधा।
  12. नाक,कान,गला रोग संबंधित जांच व ईलाज की सुविधा।
  13. डायलिसिस की सुविधा।
  14. प्रतिदिन बच्चों एवं गर्भवती महिला के टीकाकरण की सुविधा।
  15. मरीजों हेतु भोजन की सुविधा।
  16. 102 महतारी एक्सप्रेस एवं 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा।

सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जा रही सेवायें

  1. जननी सुरक्षा अंतर्गत संस्थागत प्रसव की सुविधा।
  2. गर्भवती महिला एवं बच्चों के भोजन एवं प्रयोगशाला जांच की सुविधा।
  3. क्षय रोग, मलेरिया एवं अन्य रोग के मरीजों का ईलाज की सुविधा।
  4. बाह्यय रोगियों की जांच तथा अन्तःरोगी हेतु वार्ड की सुविधा।
  5. कुपोषित बच्चों हेतु पोषण पुर्नवास केन्द्र की सुविधा।
  6. आंखों की जांच की सुविधा।
  7. प्रतिदिन बच्चों एवं गर्भवती महिला के टीकाकरण की सुविधा।
  8. 102 महतारी एक्सप्रेस एवं 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा।